प्रियांशु की याद में शोकसभा,लोगों ने दी श्रद्धांजलि
मेरठ।मेरठ निवासी वाले एमबीए के छात्र की अहमदाबाद में एक पुलिसकर्मी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। अहमदाबाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित आर्य समाज मंदिर में छात्र की शौकसभा की गई। जिसमें छात्र के परिवार वालों सहित मेरठ के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
इस दौरान छात्र के परिवार वालों की आंखें नम रही छात्र के माता पिता की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। शोक सभा में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने 1 मिनट का मौन रखकर छात्र को अंतिम श्रद्धांजलि दी।पल्लवपुरम थाना के रुड़की रोड स्थित तिरुपति गार्डन का रहने वाला प्रियांशु अहमदाबाद में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। प्रियांशु परिवार का इकलौता और चहेता बेटा था। पूरी कॉलोनी ही नहीं मेरठ के हजारों लोगों को उसकी मौत का दुख है। अहमदाबाद के एक कॉन्स्टेबल ने मामूली बात पर प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। प्रियांशु की हत्या से उसका परिवार और रिश्तेदार सदमे में है।
प्रियांशु की 10 नवंबर को बॉडी मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस ने बुधवार को पंजाब से प्रियांशु की हत्यारे कॉन्स्टेबल को अरेस्ट कर लिया अहमदाबाद पुलिस के अनुसार हत्यारे कॉन्स्टेबल का नाम वीरेंद्र सिंह पढियार है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वही प्रियांशु के परिवार वालों ने सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित आर्य समाज मंदिर में प्रियांशु की शौकसभा की इस दौरान शहर के व्यापारी और गणमान्य लोग शामिल हुए। जहां सभी ने 1 मिनट मोन रखकर प्रियांशु को अंतिम श्रद्धांजलि दी। वही शोक सभा के दौरान प्रियांशु के माता-पिता सहित रिश्तेदार गमगीन थे और उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
No comments:
Post a Comment