कोहरे के कारण खड़े ट्रक में घुसी बस
खिड़की से गिरने से बच्चे की मौत
मेरठ। करनाल हाईवे पर बुधवार देर रात यात्रियों से भरी बस लुधियाना, पंजाब से बहराइच जा रही थी। जैसे ही बस सरूरपुर क्षेत्र में भूनी टोल प्लाजा के पास पहुंची तो घने कोहरे के चलते खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिसमें छह साल के एक बच्चे की खिड़की से गिरने से मौत हो गयी। जबकि एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। जिसका उपचार किया जा रहा है।
बस पंजाब से बहराइच जा रही थी। जैसे ही बस भूनी टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी बस कोहरे के चलते सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी। जिसमें बस के आगे की सीट पर बैठा कृष्णा (6) पुत्र आशीष निवासी धर्मपुर इकौना श्रावस्ती खिड़की शीशे में से निकलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार यूपी पुलिस का सिपाही सुरेन्द्र कुमार पाठक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर चीख पुकार मच गई।राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरधना सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान छह वर्षीय कृष्णा की मौत हो गई। सुरेन्द्र की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। कृष्णा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment