यूपी के आठ जिलों में विशेष नजर रखने के निर्देश- योगी सरकार ने जारी किए निर्देश
लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एनसीआर से जुड़े यूपी के आठ जिलों मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारियों को वायु गुणवत्ता की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के निर्देशों का पालन किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत यदि किसी जिले में एक्यूआइ 449 है, तो वहां ग्रेप-4 का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। 450 या 451 एक्यूआई होने का इंतजार न किया जाए। मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों से कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी वायु प्रदूषण के ग्रेप के दिशा-निर्देशों के बारे में जागरूक किया जाए। प्रतिदिन सड़कों की सफाई हो और कचरा उठाया जाए। पानी का छिड़काव किया जाए। इसके लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जाए। सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया जाए। दिशा-निर्देशों में कौन सा एक्शन कब लिया जाएगा, उसी के अनुरूप काम किया जाए।
No comments:
Post a Comment