अतिक्रमणधारियों ने कूड़ा निस्तारण केंद्र में डाला रोड़ा
नहीं हो पा रहा कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण का कार्य
दौराला। क्षेत्र के गांव सरसवा में ग्राम पंचायत की भूमि पर कुछ लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा है। ग्राम पंचायत की भूमि पर अतिक्रमणधारी कूड़ा व उपले डालकर अवैध कब्जा करने में लगे है। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कई बार भूमि को खाली करने के लिए कहा गया लेकिन अवैध कब्जाधारियो ने ग्राम पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया।
मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की योजना में शामिल प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाये जा रहे है। दौराला ब्लॉक के ग्राम सरसवा में भी प्रस्ताव पास करके कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए खसरा नंबर 536 पर स्थित 700 वर्ग मीटर भूमि चिंहित की गई। उक्त भूमि पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर रखा है। उक्त भूमि की पैमाइश तहसील टीम द्वारा एक वर्ष पूर्व कर दी गई। ग्राम पंचायत की उक्त भूमि पर कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने में दबंग अतिक्रमणधारी रोड़ा डाल रहे है। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने गांव में अशांति का हवाला देकर खंड विकास अधिकारी से पुलिस बल तैनात कराने की मांग की थी। पिछले तीन बार से खंड विकास अधिकारी द्वारा पत्र जारी करने के बाद भी सुरक्षा पुलिस बल नहीं मिल पा रहा है। जिसकी वजह से ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीं बन पा रहा है। ग्राम प्रधान सेबी रिजवी पत्नी इनाम रिजवी का कहना है कि वित्तीय सत्र 2023-24 भी पूर्ण हो चुका है। विकासखंड में चयनित ग्राम पंचायत में कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण के लिए भूमिका चिन्हांकन किया जाना है। परंतु भूमि की उपलब्धता के बाद कब्जा मुक्त न होने के कारण भूमि पर कूड़ा निस्तारण केंद्र नहीं बन पा रहा है। भारत सरकार की एसएलब्ल्यूएम योजना अत्यधिक प्रभावित हो रही है। बीपी सिंह खंड विकास अधिकारी दौराला ने एक पत्र 11 नवंबर को जारी किया। जिसके माध्यम से उन्होंने थाना प्रभारी को अवगत कराया कि भारत सरकार की एसएलडब्ल्यूएम योजना के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कार्य से समय पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायत सरसवा में कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु भूमि के चिन्हांकन कब्जा मुक्त करने के लिए 14 नवंबर को पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की गई लेकिन दौराला थाना प्रभारी द्वारा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नं गली मेला व गंगा स्नान मेले में लगने का हवाला देकर कहा गया कि आगामी कार्य दिवस पर पुलिस बल उपलब्ध करा दिया जाएगा। अब देखना यह है कि गांव में कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कार्य कब शुरू होगा।
No comments:
Post a Comment