कैंट विधायक अमित अग्रवाल रक्षामंत्री से मिले
मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने 17, अकबर रोड केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर विभिन्न विकास एवं लंबित कार्य कराए जाने की मांग की।
विधायक अमित अग्रवाल ने रक्षा मंत्री से सड़कों नालों की मरम्मत किए जाने हेतु 27 करोड़ रूपये वित्तीय वर्ष 2024-25 के रिवाइज़्ड बजट में सम्मिलित कर स्वीकृत किए जाने एवं भुगतान कराए जाने हेतु , छावनी परिषद मेरठ कैंट क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लंबित वेतन, पेंशन के भुगतान किए जाने हेतु पैंतालीस करोड़ पच्चीस लाख छत्तीस हज़ार रुपए एंव विभिन्न केंद्रीय विभागों व छावनी परिषद मेरठ की बकाया रखरखाव शुल्क लगभग 80 करोड़ रुपए दिलाये जाने का भी मांग की। रक्षामंत्री राजनाथ ने कैंट विधायक को आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment