नारा लेखन व जागरूकता का आयोजन 

 मेरठ। शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. स्वर्णलता कदम एवं डॉ. पूनम भंडारी के सौजन्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कौमी एकता सप्ताह के तृतीय दिवस में  नारा लेखन व जागरुकता गतिविधि का आयोजन किया गया ।

 गतिविधि  का शीर्षक " भिन्नता  में एकता" रहा। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्राचार्य महोदया ने समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की भिन्नता में एकता ही भारत भूमि की विशेषता रही है व इसे कायम रखने के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर योगदान देना चाहिए। तत्पश्चात्  स्वयं सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में अन्य छात्राओं की जागरुकता हेतु रैली निकाली गई, जिसमे छात्राओं के द्वारा उनके द्वारा लिखे गए नारों का उद्घोष किया गया। कार्यक्रम में कुमारी प्रिंसी त्यागी,  कु. यशिका , कु. पायल भारती,  कु. हर्षिता ,राधिका,  कु. आरजू, निकिता के साथ ही अन्य लगभग 45 छात्राओं की उपस्थिति रही।  डॉ. भारती शर्मा , डॉ. पारुल  मलिक व समिति के अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts