जीटीबी के छात्र इशान कोले, गनेश दास व रितविका जाना ने  सिल्वर व ब्रोंज मेडल प्राप्त किया

मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 में पढ़ रहे छात्र इशान कोले, गनेश दास व रितविका जाना ने विंटर कप ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024 में सिल्वर व ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल का ही नहीं वरन् अपने शहर का भी नाम रोशन किया ।
साथ ही अपने माता-पिता का सिर भी गर्व से ऊँचा किया। उक्त प्रतियोगिता स्पोर्टस बॅडी क्लब, सूरज कुंड, मेरठ में सम्पन्न हुई। क्लब के हेड ने ताइक्वांडो कोच नीरू बाला को भी मोमेन्टों देकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts