ऋषभ को 27 करोड़ में खरीद कर लखनऊ ने आईपीएल में सबसे बड़ी लगाई बोली 

मेरठ।सऊदी अरब के जेद्दाह में आईपीएल मेगा ऑक्शन चल रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स  ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा है। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं। LSG के कैप्टन रहे केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा है।

दूसरी मार्की लिस्ट से कैप्ड प्लेयर मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। यानी अपने बेस प्राइस से 5 गुना कीमत पर शमी खरीदे गए। पिछले सीजन में इंडियन पेसर शमी इंजरी की वजह से नहीं खेले थे। इससे पहले 2023 में गुजरात के लिए खेला था।ऑक्शन लिस्ट में 577 खिलाड़ियों में से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। इनमें आठ खिलाड़ी मेरठ के हैं। मेरठ से तीन नए उभरते हुए खिलाड़ियों का नाम सूची में पहली बार शामिल हुआ। उनका नंबर सोमवार को आने की उम्मीद है।

पंत के लिए शुरुआत में लखनऊ और बेंगलुरु ने बोली लगाई। 11.75 करोड़ रुपए के बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री की, लेकिन आखिरी बोली लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपए की लगाई। इसके बाद दिल्ली ने अपना RTM कार्ड यूज किया, जिसके बाद ऑक्शनर ने लखनऊ से उनकी फाइनल बिड पूछी, जिसपर टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।पंत को 2020 में दिल्ली ने अपना कप्तान बनाया था। इसके बाद अगले साल कार एक्सीडेंट हो जाने की वजह से वे टीम से बाहर हो गए थे। 2024 में वापसी करते हुए पंत ने दोबारा दिल्ली की कप्तानी की थी। उन्होंने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल थीं। ऋषभ पंत के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करिए

UP से इन खिलाड़ियों की लग सकती है बोली

कुलदीप यादव- कानपुर

रिंकू सिंह- अलीगढ़

यशस्वी जायसवाल- भदोही

कार्तिक त्यागी- हापुड़

पीयूष चावला- अलीगढ़

No comments:

Post a Comment

Popular Posts