किठौर सर्किल में खुली नई पुलिस चौकियां
राधना, किठौर और माछरा चौकी का हुआ गठन, क्राइम पर किया जाएगा कंट्रोल
मेरठ। जिले में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस अपना दायरा बढ़ा रही है। इसके चलते मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिसिया सिस्टम का विस्तार किया है। किठौर सर्किल में 3 नई अस्थायी चौकियां गठित की हैं। तीनों अस्थाई चौकियां सोमवार से प्रभावित हो गयी।
बता दें जिले में किठौर ऐसा क्षेत्र हैं जहां आए दिन आपराधिक घटनाएं होती हैं। अवैध हथियारों का सबसे बड़ा गढ़ किठौर ही माना जाता है। जिले में होने वाले क्राइम में अक्सर जो अवैध हथियार, तमंचे इस्तेमाल मिले वो किठौर से ही लिए गए थे। सोशल मीडिया पर भी आए दिन अवैध हथियारों के साथ किठौर से वीडियो वायरल होते हैं।पहले भी यहां अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी हैं। इस क्षेत्र पर कड़ी नजर रखने के लिए कप्तान ने तीन नई चौकियों का गठन किया है।
चौकियों के क्षेत्र में आएग ये गांव
1.चौकी राधना में आएंगे ये गांव- ग्राम राधना इनायतपुर, ग्राम इन्द्रपुर, ग्राम नंगला सलेमपुर, ग्राम भगवानपुर बांगर, ग्राम गोविन्दपुर बांगर, ग्राम गोविन्दपुर शकरपुर, ग्राम ईसापुर, ग्राम नवल, ग्राम सूरजपुर
2.चौकी क्षेत्र कस्बा किठौर में आएंगे ये गांव- कस्बा किठौर, ग्राम शाहजमाल, ग्राम बहरोडा, ग्राम शोल्दा, ग्राम नंगली किठौर, ग्राम झीडियों ।
3.चौकी माछरा में आएंगे ये गांव- ग्राम माछरा, ग्राम नगली अब्दुल्ला, ग्राम कासमपुर स्वामीपुरा, ग्राम हसनपुर कलां, ग्राम अमरपुर, ग्राम कायस्थ बडढा, ग्राम खन्द्रावली, ग्राम भटीपुरा, ग्राम अमहेड़ा सानी ।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि थानों और गांवों की दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी गठित करने की मांग उठ रही थी। इन चौकियों के बनने से जनता पुलिस चौकियों पर जाकर अपनी परेशानी आसानी से बता सकेगी। पुलिस भी लोगों की परेशानी का जल्दी निस्तारण कर पाएगी। क्राइम भी कंट्रोल होगा।
No comments:
Post a Comment