डिस्काॅम के 14 जिलों में  दो दिन चलने वाले पीएम सूर्यघर मेगा कैंप शुरू 

जीआईसी मैदान पर  राज्यज्यमंत्री, कैंट विधायक, मेयर व एमडी पीवीवीएनएल ने किया कैंप का शुभांरभ  

सीसीएसयू  के मास कम्यूनिकेशन के छात्र-छात्राओं ने डिजिटल ताऊ एवं डिजिटल ताई के किरदार द्वारा स्मार्ट मीटर के फायदे उपभोक्ताओं को बताए
शिविर में 650 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल लगाने के संबंध में इन्क्वायरी की
मेरठ । सोमवार को जीआईसी मैदान पर प्रदेश के बिजली राज्य मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ने दो दिवसीय 
 पी.एम. सूर्यधर मेगा कैंप का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस अवसर पर विद्युत उपभोक्ता भारी संख्या में मेगा कैंप में पहुंचे। 
शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सोमेन्द्र तोमर  ने आह्वान किया कि प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना का लाभ हर जन-मानस तक पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि राज्य में इच्छुक उपभोक्ता इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित न रहे।  कहा पारंपरिक बिजली के इस्तेमाल के बजाय सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के समेकित अथक प्रयास किए जाएं।  सोलर पैनल लगाने से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में न केवल अप्रत्याशित कमी आएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। सोलर पैनल से 25 वर्ष तक बिजली मिलेगी, इसके लगाने का खर्च 4-5 साल में वसूल हो जाएगा। इस योजना में स्टेट सब्सिडी व सेंट्रल सब्सिडी एम.एन.आर.ई. द्वारा प्रदान की जाती है ग्रिड को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए नेट मीटरिंग का प्रयोग किया जाता है। मा० राज्य मंत्री (ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा) ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, घर-घर तक विद्युत सखी, बैंक सखी, आंगनवाडी सखी द्वारा योजना का घर-घर प्रचार-प्रसार कर, उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन,  इस अवसर पर  ऊर्जा राज्य मंत्री और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा पारंपरिक बिजली के इस्तेमाल के बजाए सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास में यह अपनी तरह का पहला शिविर है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विद्युत विभाग दृढ संकल्प है इस दिशा में डिस्कॉम द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रबन्ध निदेशक ने शिविर में बताया कि सभी परिसरों पर स्मार्ट मीटर नि शुल्क लगाए जाऐगे। स्मार्ट मीटर से आपकी बिजली का कन्ट्रोल आपके हाथ मे होगा। उपभोक्ता कही भी अपने बिजली उपभोग की जानकारी प्राप्त कर, अपने उपभोग को नियंत्रित कर सकता है। इस अवसर पर स्मार्ट मीटर लगाने पर, आधारित नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया, विश्वविद्यालय के मास कम्यूनिकेशन के छात्र-छात्राओं ने डिजिटल ताऊ एवं डिजिटल ताई के किरदार द्वारा स्मार्ट मीटर के फायदे उपभोक्ताओं को बताए। डिजिटल साई एवं डिजिटल ताऊ द्वारा आल्‌यान किया गया कि सभी बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाए और बिजली से संबंधित सभी समस्याओं को समाधान पाए। । प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि आग भी ऐसे नुक्कड़ नाटक द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। शुभारंभ  के अवसर पर  विधायक अमित अग्रवाल, महापौर  हरिकांत अहलूवालिया एवं विभाग से  एन. के. मिश्र निदेशक तकनीकी,  संजय जैन निदेशक वाणिज्यिक द्वारा भी मेगा कैंप के संबंध में विचार प्रकट किये गये।

मेगा शिविर 11 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। मेरठ में आयोजित मेगा शिविर मे 16 इम्पैनल्ड वेन्डर द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में 650 उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल के संबंध में इंक्वायरी की। शिविर में जिला प्रशासन के अधिकारी, यू.पी. नेडा के अधिकारी, पोर्टल पर इम्पैनल्ड वेंडर्स, पी०एम० सूर्य घर बिजली योजना के अंतर्गत ऋण प्रदान करने वाले जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं डिस्वर्गेम के संबंधित विद्युत अधिकारी मेगा कैंप में घरेलू परिसरों पर सोलर रूफटॉप स्थापित करने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी तथा उपभोक्ता को बिजली बिलों में होने वाली कमी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
राज्यमंत्री (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग), डॉ सोमेन्द्र तोमर  द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यचर योजना से संबंधित विभिन्न वेंडरों के काउंटरों का निरीक्षण भी किया गया एवं राज्य मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर के लाभार्थियों एवं वेडरो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts