आरजीपी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
मेरठ। सोमवार को आरजी पीजी कॉलेज के बीएड विभाग एवं आर .जी .पी .जी इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ मुख्य वक्ता के रूप में एनएएस पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्षप्रोफेसर संजीव महाजन ने अपने विचार प्रस्तुत किए । उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं दी और यह बताया कि कैसे नए बच्चों को नए इन्नोवेशंस के माध्यम से शिक्षा को एक ऐसा माध्यम से बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए कि वह इंटरेस्टिंग हो सके और ज्ञान उसे बढ़ सके यह बताया कि शिक्षा बहुत आसानी से सामने वाले तक पहुंचाई जा सकती है अगर शिक्षा के माध्यम को हम सही चुनाव करें और सामने वाले के इंटरेस्ट के हिसाब से अपनी शिक्षा पुस्तक पहुंचने का प्रयास करें।
साथ ही माला सिंह शिक्षिका एवं कवयित्री बेसिक शिक्षा विभाग पपेट के माध्यम से एवं साइंस पर स्वरचित गीत प्रस्तुत करें अपने विचार व्यक्त किए एवं डॉक्टर कौसर जहां शिक्षिका प्राइमरी स्कूल अलीपुर जीजमान मेरठ रही। जिन्होंने बच्चों को नए तरीके से कैसे पढ़ाया जाए सिखाया जाए इस विषय पर प्रकाश डालें साथ ही वह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित शिक्षिकाएं हैं। उन्होंने कहा पाया जग से अब तक जितना और अभी जितना मैं पाऊं मनोकामना है यह मेरी उससे कहीं अधिक दे जाऊं। बीएड विभाग की इंचार्ज डॉक्टर अनुपमा सिंह द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शुभम त्यागी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर दीक्षा यजुर्वेदी प्रेसिडेंट आरपीजी इनोवेशन सेल डॉ उपासना देवी कन्वीनर आरपीजी इनोवेशन सेल एवं डॉ सीमा गुप्ता ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन द्वारा किया गया। बीएड विभाग की सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा जिसमें डॉक्टर सीमा अग्रवाल डॉक्टर आरती शर्मा डॉक्टर मीनाक्षी जैन ,स्वाति गौतम, साक्षी अहलावत, शालिनी , मिस्टर मखदूम आदि का पूर्ण सहयोग रहा ।
प्रोफेसर सुनीता सिंह
डॉक्टर पूनम लता सिंह
प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी
रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ
No comments:
Post a Comment