अंबेडकर शिक्षा सदन में
 
बाल दिवस पर  बाल मेले का आयोजन

 मेरठ।  बाल दिवस के अवसर पर अंबेडकर शिक्षा सदन में गुरुवार  को बच्चे फैंसी ड्रेस  पहनकर आये और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया  lसाथ ही प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू  को  याद किया।
  स्कूल प्रिन्सिपल मालती मैडम व रोशन द्वारा  बच्चों का मार्गदर्शन किया गया सचिव शिवकुमारी  ने कहा कि बच्चे ही देश का  निर्माण करने में भागीदारी करेंगे साथ ही अम्बेडकर इंटर कॉलेज  में बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने अपनी क्षमतानुसार खाने पीने की स्टाॅल लगाई।  बेटियाँ फाउंडेशन की  टीम अमिता अरोड़ा,सुधा अरोड़ा,विनीता ,अंजु पांडेय ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया कि बच्चो की छोटी सी कोशिश आपकी सोच को भी बदल देगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts