दूसरा गोल्ड कैटेगरी का मुकाबला ओसियन ने जीता 

मेरठ। स्थानीय आईटीआई सकेत के मैदान पर द्वितीय महावीर सिंह त्यागी कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का गोल्ड कैटेगरी में दूसरा फाइनल मैच ओसियन टाइटंस व रॉयल गरुड़  के बीच खेला गया। जिसेओसियन टाईटंस ने जीत लिया। 

ओसियन टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 155 रनस बनाए ऋषि ने सब से ज्यादा 39 रनों का योगदान दिया वहीं राहुल ने 33 और सोविंदर ने 22 रनस बनाए। रॉयल गरुड़ की तरफ से सिद्धार्थ त्यागी ने 3, व विशु शर्मा ने 2 विकेट लिया।जवाब में रॉयल गरूड़ की टीम 16.1 ओवर में 88 रनस ही बना सकी। रॉयल गरुड़ की और से अंकित अग्रवाल ने 20 रनस बनाए। ओसियन टाइटंस की ओर से राज सिद्धु और राहुल ने 3-3 व अंकित ठाकुर ने 2 विकेट लिए। मेन ऑफ द मैच राहुल  बने ।बेस्ट बैट्समैन सोविंदर रहे। बेस्ट बॉलर सिद्धार्थ त्यागी।मैच के मुख्य अतिथि करण वाधवा एम.डी द आनंद फ्रेश चिकन व नीरज वर्मा एम.डी प्रगति कोचिंगटूर्नामेंट को सफ़ल बनने में ओएमआर मार्केट रिसर्च, प्रगति इंस्टीट्यूट, ब्लॉसम स्कूल  और महावीर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, स्पोर्ट एक्स, मेरठ ऑप्टिकल्स और दी आनंद फ्रेश चिकन का सहयोग रहा।  क्रिकेट कोच अतहर अली जी ने बताया डिमांड और प्लेटिनम कैटेगरी का फाइनल मैच अगले रविवार और सोमवार को खेले जायेंगे। इस मौके पर ओम कुमार त्यागी जी, समित गुप्ता, कपिल चौधरी शोभित त्यागी, वरुण, अमित राजपूत मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts