सिवालखास में सुभारती अस्पताल ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
मानव-सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं- हेमन्त प्रधान
सुभारती समूह ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मुख्यधारा से जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य किया - वसीम अहमद
मेरठ। छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं रशीदिया हैल्थ एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में सिवालखास में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी हेमन्त प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वसीम अहमद ने किया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी हेमन्त प्रधान ने कहा कि सेवा करना इंसानियत के लिए बहुत जरूरी है और सुभारती अस्पताल के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मानव-सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं रशीदिया हैल्थ एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधाओं को सर्वसुलभ बनाने पर आभार प्रकट किया।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वसीम अहमद ने कहा कि छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं रशीदिया हैल्थ एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट समाज हित में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर में सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की सेवा कर पुण्य अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में चिकित्सा शिविर से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अवश्य लाभ मिलेगा।
रशीदिया हैल्थ एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव शादाब खान ने बताया कि सुभारती अस्पताल के डाक्टरों ने शिविर में 423 रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग, मेडिसिन, हड्डी रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, सांस व टीबी, त्वचा, दन्त रोग, कैंसर, नाक, कान, गला आदि के विशेषज्ञों ने लोगों का उपचार किया है। उन्होंने बताया कि रशीदिया हैल्थ एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य किये जा रहे है। चिकित्सा शिविर के आयोजन का उद्देश्य ऐसे रोगियों की सेवा करना है, जो धन व सुविधा के अभाव में उपचार से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के समस्त डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में डॉ. फहीम द्वारा हिजामा भी किया गया। शिविर में लोगों ने रक्तदान भी किया।
मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी ने कहा कि गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करना सुभारती समूह की संस्थापिका संघमाता डॉ.मुक्ति भटनागर एवं संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण जी के संस्कार है। इसी प्रेरणा के साथ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ.कृष्णा मूर्ति के नेतृत्व में विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों के साथ अनुभवी डाक्टर रोगियों का सेवा भाव से उपचार कर रहे है। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल में कैंसर केन्द्र भी स्थापित है, जिसमें विदेशों सहित दिल्ली मुम्बई जैसे बड़े अस्पतालों की भांति आधुनिक मशीनें व अनुभवी कैंसर विशेषज्ञ उपलब्ध है।
इस मौके पर डॉ. फहीम, सचिव शादाब खान, इमरान खान, डॉ. संचित प्रधान, डॉ.अंकित, डॉ. अंशुल विश्नोई, डॉ.आशीष कौशिक, डॉ.तनु प्रिया, डॉ.शुभम मित्तल, डॉ. कमल परिहार, डॉ.रेखा गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर मोहसीन त्यागी, हाफ़िज़ जहांगीर, नौशाद, शाहिद, यावर, पटवारी सिंह, मोहित शर्मा, मयंक, अनुज, अंशिका अमित, बिजेंद्र सहित सम्पूर्ण सुभारती अस्पताल व ब्लड बैंक की टीम का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment