बेटी ने लवमैरिज की तो मॉ ने बेच डाली उसके हिस्से की जमीन 

 मांगने पर अब मॉ दे रही जान से मारने की धमकी ,कप्तान से लगाई गुहार 

मेरठ। थाना किठौर के गांव बहरोडा की एक युवती का लवमैरिज करना उसके लिए भारी पड़ गया। मॉ ने बेटी के हिस्से की जमीन को बेच दिया। जब बेटी ने अपने हिस्से की जमीन की मांग को मॉ ने बेटी व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे डाली। गुरूवार को पीड़ित अपने पति के साथ कप्तान से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची।एसएसपी ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

एसएसपी कार्यालय पहुंची रूबीना ने बताया कि 3 महीने पहले उसने धर्म परिवर्तन करके अर्जुन से शादी कर ली। इस बात से उसकी मां नाराज थी। रूबीना ने बताया कि उसके पिता की 4 बीघा जमीन मां और तीन बहनों के नाम पर थी। बेटी अपनी जमीन न मांग ले इसके चलते मां शमशीदा ने बेटी को नाबालिग दिखाकर जमीन राधना इनायतपुर मेरठ के रिजवान को बेच दी। बेटी का फर्जी आधार कार्ड लगाया गया। रूबीना ने बताया कि जमीन बेचे जाने की जानकारी होने पर उसने मां से विरोध जताया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हए जान से मरवाने की धमकी दी। रूबीना का कहना है कि मां के पास फिरोज नाम का युवक रहता है, जो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts