प्रियांशु जैन की हत्या से जैन समाज में शोक

 मृतक के पिता से मिलने पहुंचे कवि सौरभ जैन सुमन

मेरठ। अहमदाबाद में हुई प्रियांशु जैन की हत्या को लेकर मेरठ की जैन समाज में शोक की लहर है। अंत्येष्टि के बाद कवि सौरभ जैन सुमन एवं जैन समझने मीडिया प्रभारी विनेश जैन मृतक प्रियांशु जैन के निवास तिरुपति गर्दन पहुंचे। प्रियांशु के पिता पंकज जैन ने उन्हें पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी। माता पिता दोनो की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। 

सौरभ सुमन ने बताया कि सुबह से ही अहमदाबाद से अनेक लोगों के फोन इस संदर्भ में आए। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में उनके अनेक शो हुए हैं ऐसे में मेरठ के जैन समाज की इस घटना को लेकर अहमदाबाद से फोन आना स्वाभाविक है। सौरभ जैन सुमन ने मृतक प्रियांशु के पिता पंकज जैन को कहा कि गुजरात पुलिस तेजी से काम कर रही है। हत्यारे की गाड़ी की पहचान भी होने की बात उन्होंने बताई और कहा कि हत्यारे का स्कैच भी बनाया गया है, जल्द ही खूनी सलाखों के पीछे होगा।

जैन समाज सदर के प्रमुख लोगों ने अपना दुख इस घटना पर व्यक्त किया। विनोद जैन बूरा वालों ने कहा कि आदमी में जरा भी सहनशीलता नहीं रही। केवल इतना कहने पर कि गाड़ी सही से चलाए कोई कैसे किसी की जान ले सकता है। सर्वांग जैन ने कहा कि अब अपने बच्चों को बाहर पढ़ने भेजने में भी मां बाप डरने लगे हैं। बेकसूर प्रियांशु की हत्या इस बात का उदाहरण है कि रंजिश न भी हो लेकिन बच्चे बाहर सेफ नहीं।

अरिहंत ज्वैलर्स के स्वामी रितेश जैन ने कहा कि हमारे बच्चे भी बाहर पढ़ाई करने गए हुए हैं। इस तरह की घटनाएं दिल को कमजोर कर देती हैं और व्यापारी को आगे बढ़ने से रोक देती हैं। 

सौरभ जैन सुमन ने इस संदर्भ में गुजरात जैन समाज से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार का साथ दें और तहकीकात में योगदान दें। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़े तो अहमदाबाद की जैन समाज हत्या का विरोध करे, धरने प्रदर्शन करे जिससे जल्द से जल्द हत्यारे पकड़े जा सकें।विनेश जैन ने कहा कि यदि हत्यारे जल्द नहीं पकड़े गए तो जैन समाज चुप नहीं बैठेगा। सड़कों पर उतरेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts