मेगा कैंप में 1040 उपभोक्ताओं ने सोलर रूफटॉप पैनल के लिए कराया पंजीकरण 

 दो दिवसीय पीएम सूर्यघर मेगा कैंप का समापन ,उपभोक्ताओं में दिखा भारी उत्साह 

14 जनपदों में 4829 उपभोक्ताओं ने सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की

7696 उपभोक्ताओं ने मेगा कैम्पों में प्रतिभाग किया और 1040 उपभोक्ताओं द्वारा योजना के तहत पंजीकरण कराया गया।

- योजना का लाभ उठाने के लिये pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर आवेदन करें अथवा अपने नजदीकी खण्ड / उपखण्ड कार्यालय से सम्पर्क कर, योजना का लाभ उठायें

मेरठ।  केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पी.एम. सूर्यघर बिजली योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय मेगा कैम्पों  का मंगलवार को समापन हाे गया। मेगा कैंप के  दूसरे दिन भी, काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने मेगा कैम्पों में प्रतिभाग किया एवं योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन / वैण्डर चयनित करने/नेट मीटिरिंग / स्थापना मीटरिंग संबंधित सभी जानकारी साझा की। बैकों द्वारा लोन सुविधा की जानकारी, ऋण प्राप्ति हेतु मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही एवं सब्सिडी के संबंध में जानकारी उपभोक्ताओं को प्रदान की गयी।

शिविर में समस्त 14 जनपदों में 4829 उपभोक्ताओं ने सोलर रूफ टॉप पैनल लगाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की 587 लोगों ने पी.एम. सूर्यघर बिजली योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराया। दो दिवसीय मेगा कैम्प में 7696 उपभोक्ताओं ने मेगा कैम्पों में प्रतिभाग किया और 1040 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया। 1 कि.वा. पर 45000.00 सब्सिडी, 2 कि.वा. पर 90000.00 एवं 3 कि.वा. या इससे अधिक कि.वा. के कनेक्शन पर अधिकतम 108000.00 सब्सिडी भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है।

प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजना का लाभ उठाने के लिये आज ही pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर आवेदन करें अथवा अपने नजदीकी खण्ड/उपखण्ड कार्यालय में संपर्क कर, योजना का लाभ उठायें। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इस मुहीम में जिला प्रशासन, यूपी नेडा और इम्पैन्लड वैण्डर्स, पी.एम. सूर्यघर बिजली योजना के अन्तर्गत ऋण प्रदान करने वाले बैंकों का दायित्व विभागीय अधिकारियों आदि का दायित्व महत्वपूर्ण है, सभी के सहयोग से प्रधान मंत्री सूर्यघर बिजली योजना का लाभ, अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाना है।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने के लिये किफायती ईएमआई तथा 7 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर, बैंक लोन पीएम जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2027 तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक करोड घरेलू परिसरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य है। प्रदेश के 25 लाख घरेलू परिसरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मेरठ को 7 लाख 25 हजार घरेलू परिसरों पर सोलर रूफटॉप सयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य आवंटित है। सोलर रूपटॉप संयंत्र स्थापित करने के लिये योग्य आवेदक के पास वैद्य घरेलू विद्युत संयोजन के साथ एक किलोवाट क्षमता के लिये 100 वर्गफुट 2 किलोवाट के लिये 200 वर्गफुट तथा 3 किलोवाट के लिये 400 वर्गफुट छायारहित पक्की छत की आवश्यकता होती है। सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित करने के लिये प्रति किलोवाट अनुमानित लागत रूपये 60000/- आती है। पोर्टल पर आवेदन के पश्चात् 10 किलोवाट तक क्षमता के आवेदनों का फिजिएब्लिटी स्वतः (Auto) रूप में प्राप्त हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts