रूपाली गांगुली ने निराले अंदाज में दिखाया वॉर्डरोब
मुंबई। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने अपनी अलमारी में रखे कपड़ों का अंबार दिखाया। मजेदार अंदाज में 'अनुपमा' ने अपनी ख्वाहिश का इजहार भी कर दिया!
रूपाली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कपड़ों और अलमारी से जुड़ा एक मजेदार पोस्ट साझा किया। जिसमें लिखा था: “ कपड़ों से भरी अलमारी (वॉर्डरोब)- पहनूंगी (कपड़े) जब वापस पतली हो जाऊंगी।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हंसते मुस्कुराते इमोजी भी पोस्ट किए हैं।
रूपाली टेलीविजन जगत में एक शो अनुपमा से काफी ख्याति बटोर चुकी हैं। यह बंगाली सीरीज “श्रीमोई” का रीमेक है। इसमें सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना जैसे कलाकार भी हैं
अभिनेत्री निर्देशक अनिल गांगुली की बेटी और कोरियोग्राफर विजय गांगुली की बहन हैं। 1985 में फिल्म “साहब” से उन्होंने सात साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2000 में 'सुकन्या' से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। 'संजीवनी: अ मेडिकल बून' और 'भाभी' में अपने अभिनय से उन्हें और पहचान मिली।
No comments:
Post a Comment