-वेंकटेश्वरा समूह की ओर से  गंगा मेले में निःशुल्क “वृहद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर” का शुभारम्भ 

मेरठ।आज ऐतिहासिक गंगा मेले में वेंकटेश्वरा समूह के मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ‘विम्स’ की ओर से मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की चिकित्सा सेवा के लिए ‘निःशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर’ का शानदार शुभारम्भ हो गया ।

 आगामी सात दिनों तक चलने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में प्रतिदिन चार विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ नर्सिंग, पैरामेडिकल समेत एक दर्जन मेडिकल स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेगा | इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आई.सी.यू. सुविधा से लैस दो हाईटेक एम्बुलेंस भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।



श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय /संस्थान की ओर से ऐतिहासिक गंगा मेले में मुख्य घाट पर सांस्कृतिक मंडप के समीप वेंकटेश्वरा निःशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर” का शुभारम्भ समूह अध्यक्ष  सुधीर गिरि, प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी,  डा. एस.पी. सिंह, मेला अधिकारी ए.डी.एम. न्यायिक श्री मायाशंकर, एस.डी.एम. चन्द्रकान्ता, एस.डी.एम. पुष्कर नाथ चौधरी आदि ने फीता काटकर किया।



     वेंकटेश्वरा संस्थान की ओर से आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समूह अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने बताया कि अपने सामाजिक सरोकारों का सजगता से निर्वहन करते हुए इस निःशुल्क चिकत्सा एवं स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक दर्जन मेडिकल एक्सपर्ट की टीम उपलब्ध रहेगी | इसके साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी | किसी भी आकस्मिक दुर्घटना या आपात स्थिति से निपटने के लिए दो हाईटेक एम्बुलेंस 24 घंटे मेला स्थल पर उपलब्ध रहेगी | इसके साथ ही “विम्स हॉस्पिटल” में इमरजेंसी वार्ड के दस बेड भी मेले के श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित रखे गये है |

इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, डा. हेमन्त सिंह, डा. विनोद सिंह, डा. रोहन, डा. अमित, डा. अजय, डा. सत्यम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts