पुलिसकर्मी पिता-पुत्र ने इंजीनियर पर किया जानलेवा हमला

 सिर में चाकू-लोहे की रॉड से किए वार; वीडियो प्रसारित
 मेरठ।  थाना पल्लवपुर के देवनगर कालोनी में बीती रात  पुलिसकर्मी पिता-पुत्र ने अपने पड़ोसी इंजीनियर पर जानलेवा हमला किया। हमले में इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि पिता-पुत्र ने चाकू और लोहे की राड से हमला किया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित पिता-पुत्र फरार हैं और दबाव बना रहे हैं कि पुलिस कार्रवाई न करे। इंजीनियर पर हमले की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई।
सरूरपुर क्षेत्र में गांव सकरपुर निवासी अजय कुमार पुत्र मलखान सिंह पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की देवनगर कालोनी में पत्नी सरिता और बेटे कार्तिक व  रिषभ के साथ किराये के मकान में रहते हैं। पड़ोस में ही धर्मेंद्र का भी परिवार रहता है। धर्मेंद्र सेना से सेवानिवृत्त के बाद यूपी पुलिस में भर्ती हो गया था, इसकी वर्तमान में कानपुर पोस्टिंग है। जबकि धर्मेंद्र का बेटा कार्तिक भी दिल्ली पुलिस में चालक के पद पर है।
पीड़ित स्वजन ने बताया कि अजय कुमार एक कंपनी में इंजीनियर है, जो कोलकाता में हैं। दीपावली के अवसर पर वह अपने घर देवनगर  आए हुए हैं। 31 अक्टूबर की रात दीपावली के मौके पर अजय अपने दोनों बच्चों को पटाखे छुड़वा रहे थे। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी धर्मेंद्र और इनका बेटा कार्तिक ने आकर पटाखे न छुड़ाने को कहा। इसी बात को लेकर अजय की पिता-पुत्र से कहासुनी हो गई।उसके बाद पिता-पुत्र ने घर से लोहे की राड और चाकू लाकर इंजीनियर पर हमला कर दिया। हमले में धर्मेंद्र की पत्नी को भी बताया जा रहा है। इंजीनियर पति को बचाने आई पत्नी सरिता से भी मारपीट की गई। दोनों बच्चों से भी धक्का देकर गिरा दिया। बच्चों को पड़ोसी महिला ने किसी तरह बचाया। मौके पर मौजूद पड़ोसी तमाशबीन बने गली और मकानों की छत से देखते रहे, मगर किसी ने भी बचाने का प्रयास नहीं किया।हमले में इंजीनियर के सिर में गंभीर चोट लगी है। किसी ने हमले का एक मिनट पांच सैकेंट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया, जिसमें एक युवक के हाथ में लोहे की राड और उसके साथ भीड़ हमला करते दिखाई दे रही है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ मुन्नेश सिंह का कहना है कि घायल का उपचार चल रहा है। तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts