बिजनौर में सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 की मौत
- झारखंड से शादी कर लौट रहा था परिवार
कार की टक्कर से ऑटो खाई में गिरा
बिजनौर।बिजनौर में हुए सड़क हादसे में झारखंड से शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात 2 बजे नेशनल हाईवे-74 पर हुआ।
परिवार झारखंड से आ रही ट्रेन से लौट रहा था। सभी लोग मुरादाबाद स्टेशन पर उतरे और वहां से ऑटो में बिजनौर के धामपुर जा रहे थे। इसी दौरान कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। ऑटो सड़क किनारे खाई में जा गिरा।
जानकारी के मुताबिक बिजनौर के तिबड़ी गांव निवासी खुर्शीद अपने बेटे विशाल की शादी करने झारखंड गए थे। शादी 14 नवंबर को थी। शादी करके शुक्रवार को परिवार के साथ गांव लौट रहे थे। उनके साथ विशाल, उसकी पत्नी खुशी, मौसी रूबी, मौसा मुमताज, मौसेरी बहन बुशरा के अलावा परिवार के दो लोग थे।
हादसे में खुर्शीद (65), विशाल (25), खुशी (22), मुमताज (45), रूबी (42), बुशरा (10) और ऑटो चालक अजब की मौत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए मृतकों के शव
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों से मृतकों के शव निकाले। कार सवार दो लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक खुर्शीद का परिवार बेटे का निकाह कर दुल्हन को लेकर परिजनों के साथ घर लाैट रहा था लेकिन दुल्हन और परिवार घर की दहलीज पर कदम भी न रख पाया कि इससे पहले ही माैत ने झपट्टा मार दिया।
No comments:
Post a Comment