दस दिवसीय एडवेंचर कार्यक्रम शिविर-2024 का आयोजन
मेरठ। अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान, मनाली हिमाचल प्रदेश में 20 नवंबर से 29 नवंबर तक एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए राष्ट्रीय स्तर का दस दिवसीय एडवेंचर कार्यक्रम शिविर-2024 का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप के लिए उत्तर प्रदेश के 20 स्वयंसेवकों को चयनित किया गया है, जिसमें स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के 6 एनएसएस वॉलंटियर्स का भी चयन हुआ है। साथ ही उत्तर प्रदेश के दलनायक की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभारी प्रोफे.(डॉ.) सुभाष चंद्र थलेडी को सौंपी गई है।
विश्वविद्यालय के 6 सदस्यीय टीम को प्रतिकुलपति डॉ. देवेंद्र स्वरूप ने एनएसएस ध्वज और बैनर सौंपकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का पल है और स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों को साहसिक प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक प्रतिभाग करना चाहिए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. स्तुति नारायण कक्कड़, कुलपति मे.ज.(डॉ.) जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफे.(डॉ.) शल्या राज ने भी खुशी जाहिर करते हुए साहसिक कैंप के लिए जा रहे एनएसएस के स्वयंसेवकों के दल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
सुभारती विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रोफे.(डॉ.) सुभाष चंद्र थलेडी ने बताया कि एनएसएस के साहसिक कार्यक्रम शिविर में स्वयंसेवक अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लेंगे जिससे वे रोमांच का अनुभव करते हुए अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि साहसिक गतिविधियों में पहाड़ों की ट्रैकिंग, वॉटर राफ्टिंग, पैरा सेलिंग और बेसिक स्कीइंग जैसे खेल शामिल हैं। इससे स्वयंसेवकों के बीच साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है तथा शारीरिक व मानसिक शक्ति में सुधार होता है। इसके साथ ही देश के अन्य भागों से शामिल प्रतिभागियों के साथ मिलकर स्वयंसेवक भाईचारा, टीम भावना और जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ाते हैं।
बता दें कि इससे पहले सुभारती विश्वविद्यालय के एक एनएसएस स्वयंसेवक प्रज्ज्वल पांडेय गणतंत्र दिवस परेड -2025 के दल में चयन के लिए बीआईटी पटना में प्री-आरडी कैंप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपती डॉ. देवेंद्र स्वरूप, कार्यकारी अधिकारी डॉ. कृष्णामूर्ति, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम. याकूब व सैयद ज़फर हुसैन, डॉ. आर. के.घई,डीम मैनेजमेंट कॉलेज, डॉ. रेणू मावी,डीन साइंस कॉलेज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशाल कुमार, राम प्रकाश तिवारी, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी कपिल गिल व कुलदीप के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों में नितेश, विद्या, अनुष्का, हर्ष, सुदर्शनी, अमित, शकिब व अर्पित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment