19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक मनाया जाएगा क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जन्मोत्सव

23 को पदयात्रा, 26 को दीपोत्सव तथा 27 नवम्बर को होगी अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

जम्मू कश्मीर से महाराष्ट्र तक के विद्वान शामिल होंगे जन्मोत्सव कार्यक्रम में

 मेरठ। 1857 के क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा अभिवादन भवन एफ 13 शास्त्री नगर मेरठ में क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई ।

शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने बताया की *क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी का जन्म 27 नवंबर 1814 को ग्राम पांचली खुर्द जनपद मेरठ में हुआ था । धन सिंह कोतवाल जी के पिताजी का नाम सालगराम उर्फ जोधा सिंह था तथा माता जी का नाम श्रीमती मनभरी था।तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि उनके संघर्ष गाथा और शहादत को नमन करने के लिए प्रतिवर्ष 19 नवंबर से 27 नवंबर तक पूरे सप्ताह संपूर्ण भारतवर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जन्मोत्सव सप्ताह मनाया जाता हैं।जन्मोत्सव कार्यक्रमों के तहत- विविध क्रीड़ा प्रतियोगिताएं, दौड़ प्रतियोगिताएं, महिला शोध समूह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यालयों में कार्यक्रम, क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल की स्मृति में पदयात्राएं, अधिवक्ताओं द्वारा बार एसोसिएशन में कार्यक्रम तथा पुलिस पेंशनर्स द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन एवं धनसिंह कोतवाल जी की प्रतिमाओं पर सामूहिक  दीपकोत्सव कार्यक्रम सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

यह जन्मोत्सव कार्यक्रम तिथि वार इस प्रकार हैं 

-19 नवंबर को क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल दौड प्रतियोगिता किसान डिग्री कॉलेज सिंभावली हापुड़ में होगी और उसी दिन खेलों के माध्यम से धनसिंह कोतवाल जी को नमन किया जाएगा। 

21 नवंबर को क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी को महिला शोध समूह द्वारा गीत, संगीत, भजन, कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे ।

23 नवंबर को क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी को नमन हेतु पदयात्रा धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमा मवाना अड्डा से शहीद स्मारक धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमा तक जाएगी ।

24 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रम, सामाजिक संगोष्ठी होगी।और मुख्य कार्यक्रम तिलपता चौक, ड़ी पार्क गौतम बुध नगर में आयोजित किया जाएगा।

 25 नवंबर को जनपद स्तरीय क्रांतिनायक कोतवाल धनसिंह संवाद प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ में आयोजित की जाएगी। 

26 नवंबर को धनसिंह कोतवाल जी के नाम दीपकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। ठीक 6:00 बजे मवाना अड्डा धनसिंह कोतवाल जी की प्रतिमा पर दीपकोत्सव कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य अतिथि गुजरात सरकार के पूर्व गृहमंत्री आदरणीय गोवर्धन भाई झडपिया जी होंगे ।

27 नवंबर को धनसिंह कोतवाल के जन्मदिन के अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी अप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम चौधरी चरण विश्व विश्वविद्यालय मेरठ में संपन्न होगी। जिसमें भारतवर्ष के 14 राज्यों से प्रबुद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

 प्रेस वार्ता में क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र तस्वीर सिंह चपराना, अरूण खटाना, चेतन सिंह पूर्व इन्स्पेक्टर, वरीष्ठ अध्यापक अजय सोम, इन्जीनियर अनिल राना, गौतम प्रजापति, पूर्व डीएसपी बले सिंह, प्रधानाचार्य संजीव नागर, पूर्व पार्षद,आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts