के एल इंटरेनशल स्कूल में यूनिफेयर 2024 का आयोजन 

विशेषेज्ञों ने किया छात्रों का मार्गदर्शन 

 मेरठ। जाग्रति विहार स्थित के एल इंटरनेशनल स्कूल में  छात्रों को उनकी शैक्षणिक और व्यावसायिक संभावनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्रेरक पहल के अंतर्गत,  लव जैन व यंग अचीवर्स यूनिफेयर के साथ मिलकर एक ज्ञानवर्धक करियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया।



 जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के 23 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों चितकारा चंडीगढ़, इकोले इंस्टिटयूट  लैब दिल्ली, यूआईडी गुड़गांव, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत, यूपीईएस देहरादून, पर्ल एकेडमी दिल्ली, आईएमएस यूनिसन देहरादून, शिव नादर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, प्लाक्षा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, अशोका यूनिवर्सिटी सोनीपत, मानव रचना फरीदाबाद , केआर मंगलम यूनिवर्सिटी गुड़गांव, जीएलए यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, एलायंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन सोनीपत, मास्टर्स यूनियन गुड़गांव, आईएसबीएफ एलएसई नई दिल्ली, केज बिजनेस स्कूल मुंबई, जीआईटीएएम यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम, जीईईई ओवरसीज नई दिल्ली, यंग अचीवर्स मेरठ, मेरठ संगीत विद्यालय मेरठ की प्रतिनिधित्व टीमों ने छात्रों को मार्गदर्शन किया,साथ ही साथ वाणिज्य, मानविकी और विज्ञान का प्रतिनिधित्व करने वाले विशेषज्ञ वक्ताओं ने छात्रों की कैरियर संबंधी सभी समस्याओं का समाधान भी किया। 

कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रों जैसे अर्जुन अंगऋषि (इंजीनियर-NVIDIA), पारस दुआ (एक्चुरियल विशेषज्ञ), अनुजा (पत्रकार) और रितिका (नेट जेआरएफ टॉपर), सभ्ययकांत (सीए) आदि ने अपना अमूल्य समय देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इंटरैक्टिव और सूचनात्मक कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना था।छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन और प्रिंसिपल श्री सुधांशु शेखर को उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और निरंतर छात्र हित व विकास हेतु किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।





No comments:

Post a Comment

Popular Posts