अवैध संबंधों के चलते 19 साल के युवक एचआईवी की चपेट में आये
शादीशुदा भी शामिल, पत्नियां में आयी एचआईवी की चपेट
नैनीताल । उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है। अवैध संबंधों के चस्के के अंतर्गत 17 साल क़ी नाबालिग लड़की के साथ अवैध संबंध बनाने वाले 19 युवक HIV एड्स क़ी चपेट में आ गए है। इनमें से कई लोग शादीशुदा है।इनकी पत्नियां भी इस बीमारी क़ी चपेट में आ गई है।
दरअसल 17 साल क़ी इस नाबालिग लड़की को स्मैक क़े नशे की लत लग गई थी । इसके लिए पैसे क़ी हर दिन जरुरत पडती थी। लड़की ने आसपास के युवकों को अपने जाल में अपने ड्रग्स की पूर्ति करने के लिए फंसा लिया ।लोकल के काफी युवा इसके झांसे में आ गये ।नशे के चक्कर में लड़की ने 50 से ज्यादा लोगों को मित्र बना के अनैतिक सम्बन्ध बनाये।जब ये लड़की की जांच की तो HIV पीड़ित मिली है तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।सम्पर्क में आए युवकों ने भी जांच कराई तो अब तक 19 युवक HIV पीड़ित मिल चुके है।यह संख्या बढ़ने क़ी बात कही गई है।क्योंकि इन युवकों क़ी पत्नियां भी पीड़ित मिलने क़ी बात कही जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जांच पड़ताल करने में जुटी । लोगों से भी आग्रह किया जा रहा है। ऐसे लोगों से दूर रहे जो एचआईवी से पीड़ित है ।
No comments:
Post a Comment