विवि  में  10 दिसंबर से होंगी NEP सेमेस्टर परीक्षाएं

ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषयों की मुख्य, बैक परीक्षा के फॉर्म भी ऑनलाइन, 1 दिसंबर तक भरें

मेरठ। चौधरी चरण विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी एनईपी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले माह 10 दिसंबर से दो पालियों में होंगी। विवि प्रशासन ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनके ऑनलाइन परीक्षा फार्म 01 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल विषयों की मुख्य, बैक और सेमेस्टर बैक के परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन कर दिए हैं।

विवि प्रशासन के मुताबिक 10 दिसंबर तक छात्र ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरेंगे। 02 दिसंबर तक फॉर्म सत्यापित कराकर 02 दिसंबर तक कैंपस स्थित विभाग में जमा कराए जाएंगे। यूजी एनईपी में पंचम सेमेस्टर के साथ प्रथम सेमेस्टर के मेजर विषयों के फार्म भरने की अनुमति नहीं होगी। दो पूर्ण सेमेस्टर के फार्म भी एक साथ नहीं भर सकते हैं। विवि प्रशासन परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी करेगा।

विवि ने मुक्त श्रेणी में पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले और इंटरव्यू दे चुके योग्य स्टूडेंट्स की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है। विवि प्रशासन के मुताबिक राजनीति विज्ञान, इतिहास, केमेस्ट्री, होम साइंस, हिंदी, उर्दू और सांख्यिकी सब्जेक्ट में योग्य पाए गए स्टूडेंट्स निर्धारित अवधि में एडिमशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। निर्धारित तिथि में एडिमशन नहीं लेने पर स्टूडेंट्स का आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा। एडिमशन के संबंध में पूरी जानकारी विवि की वेबसाइट www.ccsu.ac.in से ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts