प्रर्यावरण को बढावा देने के लिए लघुनाटिका का आयोजन
मेरठ।दीपावली के आगामी पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देते हुए के एल इंटरनेशनल स्कूल में KG विगं से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए विविध प्रतियोगिताओं, रोचक गतिविधियों एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। KG के बच्चों ने" कैंडल डेकोरेशन" प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कक्षा अध्यापिका के साथ मिलकर सुंदर कंडील भी बनाए तथा अभिभावकों के समक्ष रामायण के विभिन्न दृश्यों जैसे सीता हरण, लंका दहन, रावण वध, राम सेतु निर्माण इत्यादि का सुंदर मंचन भी किया।
No comments:
Post a Comment