मेरठ में देशभर के गुर्जर नेता जुटे
1857 की क्रांति के नायक धनसिंह कोतवाल को भारत रत्न देने की मांग
मेरठ। मेरठ में आज देशभर से गुर्जर नेता जुटे हैं। लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की ओर से गुर्जर स्वाभिमान सम्मेलन रखा गया। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजन रखा गया। महासभा की ओर से मांग की गई कि 1857 की क्रांति के महानायक कोतवाल धन सिंह गुर्जर और विजय सिंह पथिक को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ही हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों से गुर्जर सरदारियों के प्रमुख आए। पूर्व सांसद मेरठ हरीशपाल आदि यहां पहुंचे हैं। लंबे समय बाद सपा विधायक अतुल प्रधान और बीजेपी के राज्यमंत्री विधायक सोमेंद्र तोमर मंच पर दिखे। आयोजन में जैसे ही सपा विधायक अतुल पहुंचे तो मंच संचालक ने विधायक अतुल प्रधान को युवा सांसद अतुल कहकर पुकारा।
सम्मेलन में इस मांगों पर चर्चा
हमारे समुदाय के इलाकों में नए स्कूल खोले जाएं।
कॉलेज और कोचिंग सेंटर वाले शहरों और कस्बों में छात्रावास बनाए जाएं।
हमारे छात्रावासों और भवनों, ग्रामीण क्षेत्रों के मन्दिरों में कोचिंग सेंटर खोले जाएं।
पंचायत घरों और मंदिरों में पुस्तकालय खोले जाएं।
ग्रामीण क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना विशेषकर पैरा मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था हो।
ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज अखाड़े खोले जाएं।
ग्रामीण और अर्द्धशहरी इलाकों में बैंकों के साथ मिलकर उद्यमिता विकास के लिए सेमिनार हो।
बुलन्दशहर में विजय सिंह पथिक जयंती, मेरठ में धन सिंह कोतवाल जयती और हर राज्य में सरदार पटेल जयंती समारोह का आयोजन हो।
No comments:
Post a Comment