सीबीएसई नेशनल शूटिंग में के एल की अनन्या ने जीता गोल्ड मेडल 

 मेरठ। 21 से 26 तक भोपाल के मध्य दिल्ली पब्लिक स्कूल  में आयोजित सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप  में  के एल इंटरनेशनल स्कूल की अनन्या   ने अंडर- 19 पीप साइट एयर राइफल गर्ल्स व्यक्तिगत में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 400 में से 399 अंक लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही अनन्या ने SGFI और "खेलो इंडिया" भी क्वालीफाई कर लिया है।अनन्या की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts