किठैार में फिर दिखा तेंदुआ , वन विभाग ने सर्च आपरेशन शुरू किया
मेरठ। देहात क्षेत्र में तेंदुए का आंतक जारी है। अब किठौर क्षेत्र के गांवो में तेंदुए की सुगबुगाहट से ग्रामीण दहशत में र्है।ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने सर्च आपरेशन आरंभ किया है। हालांकि अब तक फारेस्ट टीम को तेंदुए के होने के कोई निशान नहीं मिले हैं। लेकिन लोग परेशान हैं।
थाना किठौर की साइफन चौकी के पास देर रात तेंदुए की गुर्रहाट सुनाई देने के बाद चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों और क्षेत्रीय लोगों ने दहशत व्याप्त है।सुबह तेंदुए की आवाज आने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आवाज सुन और पद चिन्ह देख तेंदुआ होने की पुष्टि की। वही वन विभाग की टीम ने उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए तेंदुए की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। जंगल में चोटिल तेंदुआ होने की आशंका जताई जा रही है। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी तेजवीर सिंह ने बताया कि गुर्रहाट की वजह से कोई भी पुलिसकर्मी सोया नहीं।असीलपुर साईफन चौकी के नाले में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पदचिह्नों से तेंदुए की पुष्टि की। वन विभाग की टीम घायल तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर वन टीम मौके पर पहुंची और पदचिह्न देख तेंदुए की पुष्टि करते हुए धरपकड़ की तैयारी में लग गई।
चौकी इंचार्ज रोबिन कुमार, हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह, ब्रजेश सिंह के अलावा पास में बसे वीरोत्तम अहेरिया उर्फ वीरे और अन्य परिवार भय से थर्राते रहे। हेड कांस्टेबल तेजवीर सिंह ने बताया कि गुर्राहट के भय से रातभर न तो पुलिसकर्मी सोए और न ही अहेरिया परिवार। डिप्टी रेंजर आकाश कुमार, फोरेस्ट देवेंद्र गंगवार, दीपक चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे और पदचिह्न देख तेंदुए की पुष्टि की।


No comments:
Post a Comment