असामाजिक तत्वों की की जा रही ड्रोन से निगरानी
माहौला खराब करने किया प्रयास तो होगी कड़ी कार्रवाई
मेरठ। आगामी त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी कराई। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से चेकिंग कराने के आदेश दिए। इसके बाद ड्रोन कैमरों की मदद से गलियों और मकानों की छतों की जांच की गई। एसएसपी ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। सड़कों पर बैरिकेटिंग लगा कर संबधित थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यातायात के उल्लघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स और वॉट्सऐप पर भी कड़ी निगरानीकी जा रही है। । यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी ने चेतावनी दी कि त्योहारों के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो उसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।


No comments:
Post a Comment