यति नरसिंहानंद के समर्थन में उतरे हिंदू समाज के सामाजिक संगठन 

 महामंडेलेश्वर को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की 

मेरठ। डासना मंदिर के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के समर्थन में मेरठ में हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों ने साेमवार को  कमिश्नरी चौराहे से डीएम ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला। प्रदर्शन का नेतृत्व हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने महाराज पर टिप्पणी करने वालो पर मुकदमा दर्ज करने व महाराज को केन्द्र सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की । 

 प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुछ दिन पहले यति नरसिंहानंद ने मुस्लिम समाज के पैगंबर को लेकर एक बयान दिया था। जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।इसके बाद कट्टरपंती तत्वों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, खासकर मेरठ में प्रदर्शन किए। उन्होंने कहा कि यह हिंदू समाज के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। खासकर जब केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सचिन सिरोही ने कहा कि हिंदू समाज के महाराज के खिलाफ बयान अस्वीकार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे विधर्मी तत्व फिर से सामने आते हैं, तो उन्हें ठीक से समझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत हिंदुओं का है, यहां पर ऐसे बयान देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।यति नरसिंहानंद के बयान के बाद लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा निकाले गए जुलूस का भी जिक्र किया गया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि ऐसे युवकों पर कार्रवाई की जाए जो शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts