मौलाना पर हमला करने वाले आरोपी ने एनकाउंटर के डर से दिल्ली में किया सरेंडर
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में मस्जिद में मौलाना को गोली मारने वाले आरोपी ने पुलिस के एनकांउटर के डर से दिल्ली में सरेंडर कर दिया। दिल्ली के गाजीपुर थाने की पुलिस ने मेरठ पुलिस को इसकी सूचना दी। मेरठ पुलिस उसे मेरठ लाने का प्रयास करने में जुटी है।
बतादें रविवार सुबह 5.50 बजे लिसाड़ी गेट की कासमी मस्जिद में आनलाइन क्लास लेते मौलाना नईम को मस्जिद के पास रहने वाले सरताज ने गोली मार दी थी। मौलाने के कान के पास गोली लगी थी। आरोपी तंमचा छोडकर फरार हो गया था। गंभीर अवस्था में मौलाना को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। आरोपी सरताज को मेरठ पुलिस का डर था कि कही वह उसका उसका एकांउटर न कर दे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सरताज की गिरफ्तारी के लिए सीओ कोतवाली आशुतोष के नेतृत्व में दो टीमें गठित की थी। पुलिस सरताज की तलाश में जुटी थी। इसी बीच वह मेरठ से भागकर दिल्ली पहुंच गया।दिल्ली पुलिस ने देर रात मेरठ पुलिस को सूचना दी कि मेरठ के लिसाड़ी गेट का रहने वाला सरताज अवैध हथियार के साथ गाजीपुर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है। जिस तरह से सरताज की नाटकीय ढंग से दिल्ली में गिरफ्तारी हुई है, उससे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के संपर्क में हैं। आरोपी सरताज को मेरठ लाने के लिए बात की जा रही है। मेरठ से लिसाड़ी गेट थाना पुलिस की टीम को दिल्ली भेजा जा रहा है।


No comments:
Post a Comment