युवक को बचाने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
मौके के मुंह में जाने से युवक को बचाया था
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र स्थित गांव उपल्हेड़ा में शुक्रवार देर शाम संपत्ति बंटवारे से नाखुश पुलिस को कॉल कर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक के मामले में एसएसपी ने 112 के दोनाे पुलिसकर्मियों को सम्मान का फैसला किया है।
सूचना मिलने के बाद पीआरवी 548 पर तैनात कांस्टेबल मोहित कुमार और सुमित मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद ही परतापुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज और कांस्टेबल मोहित कुमार भी वहां पहुंचे इस दौरान आदित्य कमरे की छत में लगे कुंडे में रस्सी का फंदा डालकर लटकने की कोशिश कर रहा था।तभी पुलिस ने छत के कुंदे में बंधी रस्सी को दराती से काटकर उसकी जान बचा ली। पुलिस आदित्य को नीचे उतारा और थाने ले आई।
No comments:
Post a Comment