जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्टरी में हुआ ब्लास्ट

दो कर्मचारियों की मौत, 13 घायल
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी
जबलपुर (एजेंसी)।मध्य प्रदेश के जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया के एफ-6 अनुभाग में मंगलवार की सुबह पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय फायर हो गया। जिस समय ब्‍लास्‍ट हुआ उस वक्‍त भवन में लगभग 12 से 13 लोग काम कर रहे थे। हादसे में सभी लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को महाकौशल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
चिकित्‍सकों ने बताया कि महाकौशल हॉस्पिटल रेफर किया गया है उनके नाम श्यामलाल और रणधीर है। दोनों की हालत गंभीर है, जिन्‍हें कम चोट लगी है उनका भी उपचार किया जा रहा है। वहीं, मलबे में अभी भी कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका। राहत बचाव कार्य जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार सुबह 10:45 बजे एफ- 6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में ब्लास्ट हुआ जिसमें प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, दो कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हुए थे, जिन्हें जबलपुर के महाकौशल हॉस्पिटल ले जाया गया है, उपचार के दौरान एक कर्मी की मौत हो गई। फैक्ट्री की इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है जो कि भारतीय वायुसेना उपयोग करती है। हादसे में पूरी बिल्डिंग उड़ गई।
फैक्ट्री में भारतीय सेना के लिए बनते हैं हथियार
जबलपुर की आर्डनेंस फैक्ट्री में धमाके की चपेट में आए कर्मचारियों को नजदीक के महाकौशल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जबलपुर आर्डनेंस फैक्ट्री की स्थापना ब्रिटिश शासनकाल में हुई थी। इसका उद्देश्य भारतीय सेना के लिए हथियार और गोला-बारूद का उत्पादन करना था। आजादी के बाद, इस फैक्ट्री का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और इसे भारत सरकार के अधीन कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts