कौशल विकास रोजगार पर कला प्रदर्शनी का आयोजन
मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला में विभाग द्वारा आयोजित कौशल विकास रोजगार पर कला प्रदर्शनी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय बतौर मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त राजेश त्यागी एवं अति विशिष्ट अतिथि, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार डॉ दुर्जन सिंह राणा, सदस्य -राज्य ललित कला अकादमी ,उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कला प्रदर्शनी में आयोजित "बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट" प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने विद्यार्थियों को दिवाली से पूर्व अपनी कलाकृतियों को बेचने के लिए तथा उन्हें रोजगार का साधन बनाने के लिए दिवाली मेला लगाने की सलाह दी। प्रसिद्ध चित्रकार डॉ दुर्जन राणा अति विशिष्ट अतिथि ने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की कलाकृतियों को देखते हुए अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने ललित कला अकादमी ,लखनऊ में ललित कला विभाग के छात्रों को आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि विभाग का कार्य अत्यंत उत्कृष्ट श्रेणी का है। विभाग के विद्यार्थी अपनी कला हुनर से धनोपार्जन कर सकते हैं। प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने सभी का स्वागत करते हुए पादप भेट किया।
No comments:
Post a Comment