मुझे मेरा पोता याद आ गया....

नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाया ऐसा है बुजुर्गों के साथ दीपोत्सव मनाया 

मेरठ।अमेरिकन किड्स साकेत के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गंगानगर स्थित वृद्धाश्रम आभा मानव मंदिर के असहाय बुजुर्गों के साथ दीपोत्सव मनाया ।

स्कूल निदेशक  कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में स्कूल के सभी बच्चे गंगानगर स्थित आभा मानव मंदिर पहुंचे जहां बच्चों ने अपने घरों से, घर वालों से दूर जीवन जी रहे वृद्ध जनों के समक्ष अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, उसके बाद सभी बच्चों ने वृद्धजनों को दीपावली के उपहार ओर मिठाईयां भेंट की। 



एक बुजुर्ग को जब गले लगाकर स्कूल के एक छोटे बच्चे ने दीपावली की शुभकामनाएं दी तो वह फूट फूट कर रोने लगे और बच्चे को गले से लगाकर कहा मुझे मेरा पोता याद आ गया। बेहद भावुक पलों के मध्य दीप पर्व मनाया गया।



स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी ने संस्थान के मैनेजर कुणाल दीक्षित को पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दीं वहीं स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन ने संस्थान के चेयरमैन सुरेश चंद्र गोविल को बुके भेंट कर अभिवादन किया।इस अवसर पर अमेरिकन किड्स साकेत की प्रिंसिपल निरुपमा नियोमी लाल, अध्यापिका जैनब सैफी, प्रिया, ज्योति कालरा, मानसी जेटली, काजल उप्पल, खुशी, कविता, कोमल, अजीत, मनीष, मनोज आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts