गन्ना समिति डेलिगेशन चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर चले लात घूसे 

 हंगामा कर रहे लोगों पर पुलिस फटकारी लाठियां ,लोगों के फटें कपड़े 

मेरठ।  दौराला के महादेव गांव में गन्ना समिति डेलिगेशन चुनाव के दौरान फर्जी मतदान को लेकर जमबर बवाल हुआ। दोनो पक्ष आमने सामने आ गये। मामला गालीगलौच व मारपीट तक जा पहुंचा । मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्याशियों व वोटर को पिटते हुए लोगों को अलग किया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

दरअसल गुरूवार को दौराला थाना क्षेत्र के महादेव गांव में आज गन्ना समिति डेलिगेशन का चुनाव हो रहा था। तभी दो प्रत्याशियों के समर्थन आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाना शुरू कर दिया। आरोप, प्रत्यारोप से मामला इतना बढ़ा कि बात मारपीट पर आ गई। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक जमकर लात घुसे बाजी हुृई ।मारपीट बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांत कराने लगी। लेकिन समर्थक नहीं माने तभी पुलिस ने दोनों तरफ से लोगों लाठियां फटकारी । बीचबचाव और हाथापाई में कई लोगों की शर्ट और कुर्ते भी फट गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्ष से लोगों को शांत किया।मौके पर मौजूद सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि दो पक्षों में सामान्य झगड़ा था। पुलिस ने मामला शांत करा दिया है। किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts