ये जिंदगी की जंग है साहब लड़नी तो पड़ेगी
नई दिल्ली । ''ये जिंदगी की जंग है साहब लड़नी तो पड़ेगी, जीतना हो जंग यदि, कठिनाइयां सहनी पड़ेगी।'' यह लाइन इन दिनों कैंसर की जंग लड़ रही मशहूर अभिनेत्री हिना खान पर बिल्कुल सटीक बैठती है। अपने काम से दर्शकों से दिलों में जगह बनाने वाली हिना खान ने सोचा भी न होगा कि जिंदगी उन्हें इतना मुश्किल दौर दिखाएगी। कैंसर के सामने अपने हौंसलों के दम पर खड़ी 2 अक्टूबर 1987 को जन्मी हिना खान बुधवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं।
हिना खान हमेशा से ही अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती है, जब से उनके फैंस को उनके कैंसर के बारे में पता चला तो वह बेहद ही चितिंत रहते हैं। अपने फैंस की इन्हीं फीलिंग्स का ध्यान रखते हुए वह अपनी हेल्थ अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में हिना ने अपने चाहने वालों के साथ अपने सिर के बाल पूरी तरह से कटवाने का वीडियो भी शेयर किया था।
टीवी में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के जरिए हिना ने दर्शकों के बीच अपने काम से एक अलग पहचान बनाई। हिना ने अपने हर किरदार को बड़ी ही खूबसूरती से स्क्रीन पर उतारा, ऐसे जैसे एक्टिंग उनकी नसों में दौड़ती हो।
अपने काम के अलावा हिना कितनी हिम्मत वाली है शायद यह सभी को उनके कैंसर की खबरें सामने आने के बाद पता चला। हिना ने अपने कैंसर की खबर खुद अपने फैंस के साथ शेयर की। वह इस गंभीर बीमारी से बिल्कुल भी नहीं घबराई और आज वह कैंसर की इस जंग से लड़ने के लिए कीमोथेरेपी करा रही है।
No comments:
Post a Comment