विकलांग बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन
मेरठ। उन्नत भारत अभियान की टीम, स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि ने सुभारती डिसेबिलिटी सेंटर के साथ मिलकर ग्राम पेपला, रोहटा रोड में विकलांग बच्चों के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगाया ।
कैंप में सुभारती के डॉक्टरों ने विकलांग बच्चों का चेकअप किया तथा उनकी बीमारी से संबंधित दवाइयां लिखी। साथ ही साथ उनके पेरेंट्स को उनकी बीमारियों का कारण तथा निदान के बारे में बताया। साथ ही साथ उन्नत भारत की टीम ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गांव पेपला में सफाई अभियान चलाया तथा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो संदेश है सफाई के प्रति उसकी महत्ता को बताया। इस कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ साइंस के एग्रीकल्चर के स्टूडेंट और एजुकेशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट में शामिल हुए ।इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर राहुल सिरोही और दीपिका चौधरी रही। ग्राम वासियों को इस एक्टिविटी से बहुत ज्यादा फायदा मिला। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने इस कार्यक्रम की सराहना की ।कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल की उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर डॉ.शल्या राज ने अपनी बधाई दी।


No comments:
Post a Comment