महावीर त्यागी मेमोरियल कॉपोरेट टूर्नामेंट में बढ़ा रोमांच , तीन मैच खेले गये
मेरठ। स्थानीय आईटीआई सकेत के मैदान पर द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट में
आज 3 मैच खेले गए। पहला मैच मेरठ सुपर किंग्स व रॉयल गरूड़ के बीच खेला गया जिसमें मेरठ सुपर किंगस टॉस जीत कर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 233 रन बनाए। जिसमें सनी भाटी 91 ओर शिवम् चौधरी ने 48 रन बनाए।रॉयल गरूड़ की ओर से सी ए आलोक शर्मा ने 3 विकेट लिए।जवाब में रॉयल गरूड़ 115 रनस ही बना सकी रॉयल गरूड़ की तरफ़ से सी ए प्रदीप पंवार ने 26 रन बनाए।मेरठ सुपर किंगस की ओर से उमर साफी और योगेश महली ने 3-3 विकेट लिए।दूसरा मैच मेरठ किंग्स व गली बॉयज के बीच में खेला गया मेरठ किंग्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 207 रन बनाए। निखिल तोमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 व विनीत ने 42 रन बनाया। गली बॉयज चिराग आनंद 3 आयुष भारद्वाज व दीपक यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में गली बॉयज ने 129 रनस ही बना सकी। चिराग आनंद ने 32 व अर्चित ने 25 रन बनाएं।मेरठ किंग्स की तरफ़ से अंकित कुमार ने 5 विकेट लिए ओर मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए।तीसरा मैच स्पोर्ट्स एक्स व टेक टाइटंस के बीच हुआ। जिसमें टैक टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टैक टाइटंस ने 15.4 ओवर्स में 10 विकेट खो कर 95 रनस बनाए। तपन ने सब से अधिक 48 रनस बनाए। स्पोर्ट्स एक्स की ओर से सोनू राठौर ने 3 कपिल व वरुण ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में स्पोर्ट्स एक्स ने 6.3 ओवर में 96 रन बनाए जिसमें रोहित भिंडर ने 50 रन ओर रोहित ने 41 रन का योगदान दिया। टैक टाइटंस की तरफ़ से किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला। मुख्य अतिथि ओम कुमार त्यागी पार्षद भारतीय जनता पार्टी से व एम डी महावीर स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज। मौजूद रहे उन्होंने खिलाडियों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित करा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में ओएमआर मार्केट रिसर्च, प्रगति इंस्टीट्यूट, ब्लॉसम स्कूल और महावीर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, स्पोर्ट एक्स, मेरठ ऑप्टिकल्स और दी आनंद फ्रेश चिकन का सहयोग रहा


No comments:
Post a Comment