सुमित हत्याकांड में दरोगा व हेड कॉस्टेबल निलबिंत 

ऐलान करके की गयी थी सुमित की हत्या 

मेरठ। थाना भावनपुर स्थित मानपुर गांव में सुमित उर्फ रिंकू की हत्या के मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शनिवार रात को एक्शन लेते हुए दरोगा रामजीत सिंह और हेड कॉन्स्टेबल सोहनबीर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में अभी तक एक हत्यारोपी गौरव की गिरफ्तारी हुई है। मुख्य आरोपी रवि उर्फ लक्कड़ समेत 4 आरोपी फरार हैं।

बतादें  मानपुर गांव का सुमित उर्फ रिंकू (30) अपनी पत्नी शीतल और 2 बेटियों के साथ रहता था। सुमित गांव में ही लोवर-टीशर्ट बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। 1 अक्टूबर की दोपहर सुमित फैक्ट्री पर था। इसी बीच बाइक पर आए तीन युवकों ने उसकी 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया था कि सुमित ठाकुर उर्फ रिंकू की हत्या 5 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के इरादे से की गई। सुमित ठाकुर की बहन गांव के गौरव कश्यप से बात करती थी। इसके बाद सुमित की बहन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।इस घटना के बाद 3 नवंबर 2019 को गौरव कश्यप के चचेरे भाई धीर सिंह की जंगल में कोल्हू पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। धीर सिंह के परिजनों का कहना था कि गौरव की हत्या के चक्कर में ये वारदात हुई। इसमें धीर सिंह के परिजनों की तरफ से सुमित उर्फ रिंकू, मुकेश, राजेश, अभिषेक, विजय सिंह को नामजद करते रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सभी आरोपी जेल गए थे।

कचहरी में दी थी एक दिन पहले मारने की धमकी

सुमित के पिता के मुताबिक बेटा 7 फरवरी 2023 को हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आया था। सोमवार को वह कोर्ट में तारीख पर गया था। दूसरे पक्ष के लोग भी गए थे। दूसरे पक्ष से धीर सिंह के भाई रवि उर्फ लक्कड़ के एक मामले में वारंट थे। पुलिस उसको पकड़कर ले गई थी। रवि ने कचहरी में ही पुलिस के सामने कहा था कि मुझे इन लोगों ने पकड़वाया है, मैं मार दूंगा।

5 आरोपी है नामजद

सुमित के पिता राजेश ने गांव के गौरव, जौनी, रवि, मंगल और बीर सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। गौरव अरेस्ट हो चुका है, बाकी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts