अंशु हत्याकांड में सीबीआई की जांच शुरू 

 अब उठेगा मौत से पर्दा , अमेरिका में हुई थी संदिग्ध मौत 

मेरठ।  अजंता कॉलोनी की अंशु माहेश्वरी की 2 साल पहले अमेरिका में संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अंशु के परिजनों की तरफ से मेडिकल थाने में 28 सितंबर 2023 को पति सुमित बिनानी के विरुद्ध दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी।

 अंशु ने प्रयागराज से बीटेक किया और आगे की पढ़ाई करने के लिए वह अमेरिका चली गई। पढ़ाई के साथ ही वह फेसबुक में नौकरी करने लगी। इसी दौरान इंटरनेट पर अंशु की मुलाकात महाराष्ट्र के वर्धा गांधी वॉर्ड हिंडन घाट निवासी सुमित बिनानी से हुई। सुमित ट्वीटर में जॉब करता था। दोनों की दोस्ती हो गई। सुमित और अंशु ने 27 नवंबर 2020 को अमेरिका में शादी कर ली। दोनों मकान लेकर वहीं रहने लगे।अंशु के परिजनों को 9 फरवरी 2022 को सूचना मिली कि बेटी की जलकर मौत हो गई है। परिजन अमेरिका पहुंचे और अंशु का पोस्टमार्टम कराने को कहा तो सुमित ने इंकार कर दिया। इस बात पर परिजन को सुमित पर शक हुआ कि उसने ही अंशु की हत्या की है।एक साल तक अंशु की मां कल्पना अफसरों के पास चक्कर काटती रही। उन्होंने शिकायत में कहा कि अंशु ने उन्हें फोन पर बताया था कि उसके पति की नजर सियेटल के 10 कराेड़ रुपये कीमत के मकान पर है। मां ने आरोप लगाया कि इसी वजह से सुमित ने अंशु का मकान और पैसा हड़पने की साजिश रचते हुए 9 फरवरी 2022 को कमरे में पेट्रोल रख दिया और हीटर चला दिया। जिसकी वजह से धमाका होने से अंशु की जलकर मौत हो गई। सुमित ने अंशु की मौत की सूचना तक नहीं दी। रिश्तेदारों ने उन्हें फोन करके जानकारी दी। एक साल चक्कर काटने के बाद इस मामले में मेडिकल थाने में पति सुमित बिनानी के खिलाफ 28 सितंबर 2023 को दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई।

इस मामले में अंशु के परिजनों की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई थी। सुनवाई नहीं होने पर परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने 21 सितंबर को घटना की सीबीआई और गृह मंत्रालय को 15 दिन के भीतर जांच शुरू करने का आदेश दिया था। शनिवार को सीबीआई लखनऊ की एंटी कप्शन ब्रांच ने मेरठ में दर्ज मुकदमे के आधार पर सुमित बिनानी के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts