नमस्ते वैक्सीन के माध्यम से मेरठ में नयी पहल

दोस्तों ,मित्रों व सगे संबंधियों से दो प्रश्न अवश्य पूछें वैक्सीन लगी या नहीं 

 मेरठ। मेरठ के स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए नई पहल आरंभ की है। जिसका उद्देश्य  गर्भवती माताओं एवं 16 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करता है। 
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम ने बताया कि गर्भवती माताओं एवं बच्चों के टीकाकरण को बढ़ाने के लिए जनपद मेरठ टीकाकरण विभाग अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नमस्ते वैक्सीन में आप सभी को जोड़ने के लिए निवेदन करता है। उनहोंने आम जनता से अपील की है। अगर वह  अपने परिचितों, मित्रों सगे संबंधियों के घर जाने पर नमस्ते करने के पश्चात जलपान ग्रहण करने से पूर्व गृह स्वामियों  से दो प्रश्न अवश्य करें।



1. क्या आपके परिवार में 16 वर्ष तक की आयु के बच्चे तथा गर्भवती माता हैं ।
2 क्या 16 वर्ष तक के सभी बच्चों तथा गर्भवती माता का टीकाकरण हो चुका है।
 टीकाकरण के लिए  जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों , धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए सम्मानित पदाधिकारीगण ,मीडिया कर्मचारियों से अपील की गयी है  कि शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए नियमित टीकाकरण को बढ़ाने के लिए जनपद की महत्वाकांक्षी योजना नमस्ते वैक्सीन से स्वयं जुड़े। तथा सभी को इस  अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया मेरठ प्रदेश में टॉप में टीकाकरण मामले में अपना स्थान बनाए हुए है। लखनऊ में नयी पहल का प्रेजेंटेशन किया जाएगा 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts