पीवीवीएनएल एमडी ने अधिकारियों व कर्मचारियेां पर की कड़ी कार्रवाई
वायरल वीडियो प्रकरण में संविदाकर्मी की सेवा समाप्त व थाने में मुकदमा दर्ज
मेरठ। पश्चिमाचंल विद्युत वितरण निगम लि. की प्रबंध निदेशक ने बुधवार को विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की। जिसमे ं वायरल वीडियो के मामले में संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया। निविदाओं को समय से निस्तारण न करने एवं समय से उचित कार्यवाही न करने पर , भ्रष्टाचार को संरक्षण देने, कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने, मुख्य अभियंता बुलंदशहर क्षेत्र बुलंदशहर को स्पष्टीकरण, अधीक्षण अभियन्ता हापुड व 1 उपखण्ड अधिकारी, 1 आशुलिपिक, 3 अवर अभियन्ता निलम्बित, 1 उपखण्ड अधिकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय (पिलखुआ) को आरोप पत्र के माध्यम से करवाई, 1 उपखण्ड अधिकारी, 1 अवर अभियन्ता को कारण बताओं नोटिस तथा संविदाकर्मी की सेवा समाप्त व थाने मे मुकदमा दर्ज, 1 कार्यकारी अधिकारी, 1 लेखाकार, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित कर दिया है। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि कर्तव्यों का उचित निर्वाहन न करने निगम की छवि धूमिल करने विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने पर किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाऐगा। जीरो टालरेन्स की निति पर कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा। प्रबंध निदेशक की कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन द्वारा विद्युत वितरण मण्डल हापुड के अन्तर्गत, अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर, निम्नलिखित अधिकारियों / कर्मचारियों पर निलम्बन एवं स्थानान्तरण की कार्यवाही की गयी है। जिसमें अवनीश कुमार अधीक्षण अभियन्ता हापुड को, बाह्य एजेन्सी के माध्यम से तैनात हिमांशु कुमार संविदाकर्मी द्वारा अवैध रूप से बिना उच्चाधिकारियों की स्वीकृति लिये, मीटर को एक जगह से दूसरी जगह लगाया गया जिसकी एवज में संविदाकर्मी द्वारा रूपये लेते हुये एक वर्ष पूर्व तथा वर्तमान में सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हुई जिसकी जाँच की गयी और रिपोर्ट अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल हापुड को, कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी। प्रेषित रिपोर्ट पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, हापुड द्वारा संविदाकर्मी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
इसके अतिरिक्त विद्युत वितरण मण्डल हापुड के अन्तर्गत निविदा निष्पादन की प्रक्रिया समय से पूर्ण नहीं हो रही थी अतः उपरोक्त प्रकरणों एवं अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर अविनाश कुमार अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल हापुड को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। संदर्भित संविदाकर्मी वायरल वीडियों प्रकरण में हिमांशु कुमार संवीदाकर्मी की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर निगम में ब्लैक लिस्ट किया गया है तथा उक्त के विरूद्ध थाना पिलखुआ में मुकदमा पंजीकृत (एफ.आइ.आर) की गयी है। संतोष दिवाकर, तत्कालीन अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र परतापुर को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है एवं भुपेन्द्र कुमार तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड पिलखुआ एवं मनीष यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय (पिलखुआ) को आरोप पत्र के माध्यम से अनुशसनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। इसके अतिरिक्त वर्तमान अवर अभियन्ता हृदय शंकर प्रजापति तथा वर्तमान उपखण्ड अधिकारी अरविन्द कुशवाहा को उक्त विषय पर, कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
दूसरे प्रकरण में देवेन्द्र कुमार, उपखण्ड अधिकारी अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड़ को अवैध लाईन का निर्माण एवं अवैध रूप से ए.बी.सी. केबिल लगाने के संबंध में निलम्बित किया गया है। श्री मौर्य आनन्द कुमार, अवर अभियन्ता, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड में पूर्व में कार्यरत थे अवैध रूप से ए.बी.सी केबिल लगानें के कार्य में निलम्बित किया गया है। अवर अभियन्ता लेखराज सिंह, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड को अवैध लाईन का निर्माण करने के संबंध में निलम्बित किया गया है निविदाओं को समय से निस्तारण न करने एवं समय से उचित कार्यवाही न करने पर श्री संजीव आनन्द, आशुलिपिक, द्वितीय अन्तर्गत विद्युत वितरण मण्डल हापुड को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस संबंध में राजीव कुमार, लेखाकार, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड को प्रशासनिक आधार पर, स्थानान्तरित कर मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद से संबंद्ध किया गया है।
यतेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यकारी अधिकारी, विद्युत वितरण मण्डल हापुड को प्रशासनिक आधार पर, स्थानान्तरित कर सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर से संबंद्ध किया गया है। राजीव कुमार, लेखाकार, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम हापुड को प्रशासनिक आधार पर, स्थानान्तरित कर मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद से संबंद्ध किया गया है।
इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा बताया गया की अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का उचित निर्वाहन न करने निगम की छवि धूमिल करने विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने पर किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। विभाग में जीरों टालरेन्स की निति पर कार्य सुनिश्चित कराया जाऐगा।
No comments:
Post a Comment