निर्भीक होकर काम करें चिकित्सक - सांसद अरूण गोविल
आईएमए मेरठ की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित
मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह किया गया। जिसमें नयी कार्यकारीणी के सदस्यों को मेरठ -लोकसभा सांसद अरूण गोविल ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सीएमओ डा. अशोक कटारिया ,मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। वित्त सचिव डॉ. नवनीत गर्ग ने पूरे वर्ष का फाइनेंस रिपोर्ट सचिव डॉक्टर तरुण गोयल ने अपनी वर्ष 2023-24 रिपोर्ट में पूर्व वर्ष की उपलब्धियां से अवगत कराया तथा उसके बाद का विवरण किया और इसके पश्चात सदस्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर आईएमए के किए गए विशेष कार्य करने पर उन सदस्यों को अवार्ड प्रदान किए गए। नए प्रेसिडेंट डॉ. अनुपम सिरोही, वाइस प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप जंनशल, डॉ संगीता गुप्ता, सेक्रेटरी डॉ सुमित उपाध्याय, फाइनेंस सेक्रेट्री डॉ मोनिका सिंह तोमर, ऑफिस सेक्रेटरी डॉ पीके गुप्ता व सभी डॉक्टरों ने अपने स्तर पर शपथ ग्रहण करायी गयी। शपथ ग्रहण में चिकित्सका क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक मौजूद उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment