दशहरा मेलों पर आसमान से ड्रोन से निगरानी
रूट भी रहा डाइवर्ट, शहर में रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मेरठ। दशहरे के मद्देनजर शनिवार को शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। विभिन्न दशहरा मेला स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी गई, जबकि कई स्थानों पर ड्रोन की मदद ली गई। इसके अलावा मेला स्थलों के इर्द-गिर्द ट्रैफिक भी डाइवर्ट किया गया था।
शहर में दशहरा मेलों और पुतला दहन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी खड़ी रही। 600 सब इंस्पेक्टर और 2000 पुलिस कांस्टेबल के अलावा 2-2 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी की तैनात रही । ट्रैफिक पुलिस और महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया । इसके अलावा सभी सर्किल के सीओ और सभी थाना प्रभारियों को उनके अपने क्षेत्रों में एक्टिव किया गया।
एसएसपी डॉ. टाडा सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए थे। जिन स्थानों पर पुतले दहन किए गए और जहां दशहरे के मेले लगे थे उन स्थानों के आसपास रूट डाइवर्ट किया गया । बड़े वाहनों की एंट्री दोपहर 12 बजे के बाद शहर के अंदर रोक दी गई थी। रात को छोटे वाहनों को भी मेला स्थल के पास एंट्री नहीं दी गई। कई मेला स्थलों के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। जिन स्थानों पर बड़े मेले आयोजित किए गए वहां पर ड्रोन से निगरानी की गई।
No comments:
Post a Comment