अनन्या पांडे ने फैशन इवेंट में मचाया तहलका
मुंबई । हाल ही में वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों पेरिस में हैं और वहां एक फैशन इवेंट में धूम मचा रही हैं।
अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरिस की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्हें यहां फैशन लेबल चैनल ने फैशन इवेंट के लिए इनवाइट किया था, जहां उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए क्रूज शो के लुक 9 को पहना था। इस इवेंट के दौरान उन्होंने कई अलग-अलग आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा। इस तरह के एक खास इवेंट में उनकी मौजूदगी ना केवल सिनेमा में बल्कि फैशन की दुनिया में भी उनके बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।
'कॉल मी बे' की हालिया सफलता के बाद एक्ट्रेस अनन्या लगातार सुर्खियों में है और वह अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं। उनके अनोखे और स्टाइलिश 'बेला बे चौधरी' के किरदार ने ना केवल भारत में दिल जीता है, बल्कि विदेशों में भी काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
इस बीच, एक्ट्रेस अगली बार फिल्म 'सीटीआरएल' में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन ‘लुटेरा’ फेम विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है।
No comments:
Post a Comment