सास बहू ने केिया जहरीले पदार्थ का सेवन 

 अस्पताल में भर्ती ,जांच में जुटी पुलिस 

 मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र के जगेटी में गृह क्लेश के चलते गुरूवार को सास बहू ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड‍़ने पर दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।



गांव जंगेठी की रहने वाली रूबी पत्नी राहुल का उसकी सास अनीता पत्नी राजेंद्र से काफी समय से विवाद चल रहा है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भी सास बहू में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते रूबी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया।रूबी की हालत बिगड़ने पर उसकी सास अनीता ने भी जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।मामले की जानकारी मिलने पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंच गई और दोनों के बयान लेने का प्रयास कर रही है। हालांकि मामले में थाना पुलिस का कहना है कि अभी दोनों सास बहू के जहर खाने की वजह पता नहीं चल पाई है। उनके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts