डीएवी स्कूल  में गुरू वंदन छात्र अभिनंदन' का  आयोजन

मेरठ।  शनिवार को डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद' के द्वारा 'गुरु-वंदन, छात्र-अभिनंदन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के अंतर्गत भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अपनी उत्तम कार्यशैली के आधार पर एक गुरु तथा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दो छात्रों को सम्मानित किया जाता है। 



2024-25 के सत्र में डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल,की  रीता गुप्ता' हिंदी विभागाध्यक्षा को 'गुरु वंदन' हेतु चयनित किया गया। जिन्होंने अपने जीवन के 30 वर्ष डीएवी स्कूल को समर्पित किए तथा अपने अभूतपूर्व कौशल से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया।



छात्र-अभिनंदन श्रेणी के अंतर्गत कक्षा 10वीं की तनिष्का सिंह तथा कक्षा 12वीं की अक्षरा सक्सेना को ट्राफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत भारत विकास परिषद के प्रांतीय संरक्षक  एस.पी. गौड़, वरिष्ठतम सदस्य  पालीवाल , सचिव  वीरेंद्र आनंद, कोषाध्यक्ष  विश्वनाथ मित्तल तथा सदस्य  मंजुला शर्मा उपस्थित  रहे।प्रधानाचार्या  अपर्णा जैन ने आयोजन में उपस्थित समस्त विद्वज्जनों का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts